फिरोजाबाद। राम हनुमान सेवा समिति के तत्वाधान में चतुर्थ सुन्दरकाण्ड एवं महाआरती का आयोजन एसएन रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पर बडी धूमधाम के साथ किया गया। जिसमें हनुमान जी के भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम का आनन्द लिया।
एस एन रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पर राम हनुमान सेवा समिति के पदाधिकारीयों के द्वार में चतुर्थ सुन्दरकाण्ड एवं महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमे हनुमान जी के भक्तों ने ने सुन्दकाण्ड एवं महाआरती भाग लेकर धर्म लाभ उठाया। समिति के पदाधिकारियों के द्वारा भक्तों में शीतल शर्बत का वितरण किया गया। हनुमान महाराज की महाआरती एवं सुन्दरकाण्ड के विराम होने पर सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया। इस अबसर पर वीरेन्द्र बंसल, दिलीप लालवानी, दीपरतन अग्रवाल, हिमांशु, नीलमणि चतुर्वेदी, अनुराग, भोला पंडित, बृजेश यादव, विवेक जैन, योगेश यादव, आशोक वर्मा, आकृति, रक्षा अग्रवाल, सक्षी गुबरेले, रागनी जैन, मिनी अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, सिमरन अग्रवाल, जूली शर्मा एवं हनुमान महाराज के भक्तों ने उपस्थित होकर धर्मलाभ उठाया।