फिरोजाबाद। जन सामान्य की शिकायतों को त्वरित निस्तारण कराये जाने के संबंध में महापौर नूतन राठौर ने नगर निगम के जीवाराम हाॅल में लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
मंगलवार को मेयर नूतन राठौर ने अपर नगर आयुक्त अरविंद राय की मौजूदगी में एक-एक कर लोगों की शिकायतें सुनी। ज्यादातार शिकायतें पेयजल, सड़क निर्माण, सफाई, जन्म प्रमाण पत्र आदि से संबंधित रही। महापौर ने लोगों की समस्याओं को सुन संबंधित अधिकारियों को निस्तारण किये जाने के निर्देश दिए। इस दौरान महाप्रबंधक जल रामबाबू राजपूत, अधिशासी अभियता जल तारकेश्वर पाण्डेय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रताप सिह, कर निर्धारण अधिकारी पुष्पा राठौर के अलावा नगर निगम अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद महापौर ने वार्ड सं. 44 के मौहल्ला सुहाग नगर में चल रहे हाॅटमिक्स सड़क निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान मुख्य अभियंता निर्माण संजय चैहान, अवर अभियंता निर्माण विभोर कुमार, पार्षद विजय शर्मा, सतीश राठौर, अशोक राठौर आदि मौजूद रहे।