UP Government Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट की आज अहम बैठक हुई. साथ ही इस बैठक में राज्य के महत्वपूर्ण विकास कार्यों को मंजूरी दी गई. ये बैठक प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई.

कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद (Cabinet Minister jitin prasad) ने बैठक के फैसले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने विभिन्न क्षेत्रों के विकास कार्यों को देखते हुए इन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है.

जानिए किन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

  • उत्तर प्रदेश डाटा सेंटर नीति 2021 के तहत 4 निवेश प्रस्तावों की स्वीकृति.
  • साथ में 15,950 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश से विभिन्न निवेशकों द्वारा 4 डाटा सेंटर पार्कों की स्थापना का प्रस्ताव.
  • इससे लगभग 4 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.
  • वित्तीय वर्ष 2022-23 में 35 करोड़ पौधे लगाने के लिए राज्य के सभी सरकारी विभागों और अन्य को पर्यावरण.
  • वन एवं जलवायु परिवर्तन की नर्सरी से निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान की गई है.
  • ईच ड्रॉप मोर क्रॉप कार्यक्रम में ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई के प्रोत्साहन के लिए पांच वर्ष तक अतिरिक्त प्रदेश सहायता स्वीकृत की गई है.
  • पीडब्ल्यूडी विभाग व केंद्र सरकार के परिवहन, रेल, रेलवे अंडर पास के साथ ठेका सील करने के संबंध में भी विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है.
  • उत्तर प्रदेश में एविएशन मेंटेनेंस रिपेयर ओवर हॉल हब स्थापित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है.
  • यूपी में वन क्षेत्र बढ़ाने के संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया गया है. इस वर्ष करीब 35 करोड़ रुपये के पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है।
  • नगर निगम क्षेत्र में शामिल गांवों में स्वामित्व योजना के तहत जनसंख्या सर्वेक्षण एवं अभिलेख संचालन का कार्य जारी रखने का प्रस्ताव पारित किया गया है.
  • राज्य के अंत्योदय और पात्र गृहस्थ कार्ड धारकों को खाद्यान्न पर 3196.81 करोड़ रुपये का अनुमानित व्यय उपलब्ध कराया गया है।
  • उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स के संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया है. इसमें सरकार ने शुल्क भत्ता बढ़ाने का काम किया है.
  • प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव को पारित करते हुए इसका बजट पारित कर दिया गया है.
  • विधायक निधि से क्षेत्रों में प्रवेश द्वार बनाने के संबंध में प्रवेश द्वार का निर्माण किया गया है.

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया