फिरोजाबाद। खुले नालों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिये जन कल्याण विकास समिति एवं लोक नागरिक कल्याण समिति के तत्वधान में हिमांयूपुर में नाले ढाको जागरूकता मार्च निकाला गया।
नाला ढको जागरूकता अभियान के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र जैन ने कहा कि नगर के नाले नालियों को ढाका जाए, जिससे आए दिन नालों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। एक लाख से ज्यादा आबादी जो नालों के किनारे दुर्गंध के बीच में सांस ले रही है उससे मुक्त हो सके। कल्पना राजोरिया, कृष्ण मोहन चक्रवर्ती ने कहा कि इन खुले नालों, नालियों और गंदगी के कारण शहर में अपनी जड़ें जमा चुके डेंगू, मलेरिया, संचारी रोग, त्वचा रोग एवं प्रदूषण की रोकथाम के लिये नालों को ढका जाना आवश्यक है। उन्हांेने कहा कि यदि नाले नालियों को ढकने का कार्य शुरू नहीं कराया जाता तो सामाजिक संगठनों के साथ जनता सत्याग्रह आंदोलन को मजबूर होगी। इस अवसर पर डा. डीआर वर्मा, डा. निधि गुप्ता, रिंकी उपाध्याय, नीता पांडे, रीना जैन, पवन चक्रवर्ती, नवीन राठौर, शिवांगी, नीतू शर्मा, सुधा चतुर्वेदी, हेमलता तिवारी, नीरज शर्मा, स्नेहलता शर्मा, दीपक कुमार, विनोद कुमार खटीक, सोनेश सोनू ने नाले ढकवाने की अपील की।