अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आहवान पर तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद द्वारा केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई ‘अग्नीपथ’ योजना के विरोध में जिला अध्यक्ष संदीप तिवारी द्वारा जनपद फिरोजाबाद की पांचों विधानसभाओं में सत्याग्रह किया गया। जो पूर्ण तह अहिंसात्मक था और शांतिप्रिय संपन्न हुआ। फिरोजाबाद शहर में जिला अध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में गांधी पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे कांग्रेसियों ने सत्याग्रह किया। सत्याग्रह के समय कांग्रेसजनों के हाथों में नारे लिखी हुई पटिकाये थी जिस पर अलग-अलग नारे लिखे हुए थे जैसे “युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बंद करो”, “अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह”,” सेना के साथ खिलवाड़ बंद करो”,” अग्नीपथ योजना वापस लो” आदि नारे लिखे हुए थे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया