लखनऊ में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह (Basic Education Minister Sandeep Singh) ने 1.42 लाख सरकारी स्कूलों को टैबलेट उपलब्ध कराने की घोषणा की. सोमवार (27 जून) को मंत्री संदीप सिंह ने ऑनलाइन यूट्यूब सेशन के जरिए अधिकारियों और प्रदेश भर के स्कूलों के शिक्षकों से संवाद किया.
लखनऊः बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने सोमवार (27 जून) को सरकारी स्कूलों के लिए घोषणा की है. यूपी के बेसिक शिक्षा परिषद (Basic Education Council) के 1.42 लाख सरकारी, प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में अब टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे. मंत्री संदीप सिंह ने कहा, कि हर स्कूल को दो-दो टैबलेट उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है.
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने ऑनलाइन यूट्यूब सेशन के जरिए अधिकारियों और प्रदेश भर के स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों से संवाद किया. उन्होंने कहा कि जिले के सभी स्कूलों में बच्चों के लिए स्मार्ट क्लासेज लगे. इसलिए सरकारी स्कूलों में टैबलेट उपलब्ध कराने की व्यवस्था हो रही है. इससे छात्रों को तकनीक के साथ बेहतर शिक्षा पाने का अवसर मिलेगा. कार्यक्रम में स्कूली शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
मंत्री संदीप सिंह ने शिक्षकों से कहा, कि आपके हाथ में सिर्फ बच्चों का भविष्य ही नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश का भविष्य है. यह तकनीकी युग है और इसके इस्तेमाल से हम सभी को काम करने में आसानी होगी और कम समय में कार्य पूरा कर सकेंगे. ऐसे में हमारे बच्चों को भी इस तकनीकी ज्ञान से मजबूत करना होगा.
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने शिक्षकों को सुधार के मंत्र भी दिए. उन्होंने कहा, कि एक छात्र के लिए गुरू का स्थान सबसे ऊंचा होता है. इसलिए शिक्षकों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती हैं. उन्होंने कहा, कि पढ़ाई के साथ बच्चों को अन्य गतिविधियों के माध्यम से व्यस्त रखा जाए. हर बच्चे में अलग-अलग प्रतिभा होती है. उसको समझने और निखारने की जरूरत है.