फिरोजाबाद। महात्मा गाॅंधी बालिका विद्यालय के सेठ कुंदनलाल उमरावलाल साभागार मंे आठवाॅं उपाधि वितरण समाहारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य आतिथि के रूप में सदर विधायक मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माॅं सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्चलित कर किया गया। महाविद्यालय प्राचार्या निर्मला यादव द्वारा 2020-21 उत्तीर्ण छात्राओ की घोषण की गई। 2020 में उपाधि पाने वाली छात्रों में कला संकाय की 291, वाणिज्य संकाय की 81, एम.ए. संगीत की 6, एमए संस्कृत की 6, एमए समाजशास्त्र की 16, एमएससी रसायन की 2, एमएससी जंतु विज्ञान की 2 छात्राआंे एवं 2021 की परीक्षा मंे कला संकाल की 333, विज्ञान संकाय की 62, विज्ञान संकाय गृह विज्ञान की 16, वाणिज्य संकाय की 122 उत्तीण एवं अन्य विषयों की उत्तीर्ण छात्राओं को सदर विधायक मनीष असीजा के द्वारा उपाधि प्रदान की गई। समारोह में विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वधिक अंक व पदक प्राप्त करन वाली स्नातकोत्तर सस्कृत की तीन स्वर्ण पदक पाने वाली छात्रा रेनू यादव, स्नातक स्तर पर उर्दू में स्वर्ण पदक निदा वकार, समरा आसिफ, हिंदी में रजत पदक अंजली जैन को महाविद्यालय के द्वारा पुरस्कर प्रदान कर सम्मानित किया गया। सदर विधायक, महाविद्यालय की प्रचार्या व सचिव अनिल उपाध्याय के द्वारा सभी छात्राओं को शुभकामनायें दी। इस दौरान दाऊदयाल की प्राचार्य डा. विनीता गुप्ता, बीडीएम काॅलेज प्राचार्य डाॅ गीता शर्मा एवं विद्यालय की शिक्षिकायें मौजूद रही।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh