फिरोजाबाद। चक्खनलाल गेस्ट हाउस में सेवा भारती चंद्रनगर, महानगर द्वारा बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैै। कार्यक्रम का शुभारम्भ महापौर नूतन राठौर, अध्यक्ष विजय जैन, के.पी सिंह एडवोकेट, मुकेश, वीरेंद्र सिंह (विभाग संघचालक आर.एस.एस), पालक अधिकारी हरिओम ने मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। शिविर में बालिकाओं को ताईकमांडो, खेल, योग, गीत, मंत्र आदि प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण होते रहने चाहिए। जिससे बालिकाओं का शारीरिक विकास के साथ बौद्विक विकास भी हो सके। इस दौरान समाज के गणमान्य बंधुओं ने भी सहयोग देने का वादा किया। कार्यक्रम का संचालन विष्णु किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन बृजेश ने किया। कार्यक्रम में गीत मनस्वी, सृष्टिी, शालिनी, विश्वनाथ, पवन, सुमित, शेखर, सागर, गोपाल, सचिन आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 188