फिरोजाबाद। भारतीय दिगंबर जैन खरौवा महासमिति द्वारा संचालित निःशुल्क शिक्षण शिविर का समापन समारोह जैन धर्मशाला चैकी गेट पर सम्पन्न हुआ। जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सिलाई एवं मेहंदी में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लगभग 160 विद्यार्थियों को प्रशस्त्री पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके बाद छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी। जिससे देखकर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सौरभ जैन शास्त्री ने कहा कि इस शिविर में कंप्यूटर शिक्षा के अलावा नैतिक शिक्षा,ं धर्म शिक्षा की भी बहुत आवश्यकता है। उन्होंने नैतिक शिक्षा देने पर बहुत ही जोर दिया। जिससे आने वाली पीढ़ी संस्कारित बने। इस दौरान अतिथियों ने सभी ट्रेड में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्त्री पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य निर्देशक अरुण कुमार जैन (पीली कोठी), अशोक कुमार जैन, जितेंद्र कुमार, दीपेन्द्र कुमार जैन, संजय कुमार (बल्ले), पंकज जैन, संजीव कांत जैन, सुरेंद्र कुमार जैन, अशोक कुमार जैन, महेंद्र कुमार जैन, अजय जैन, दीपक जैन, अमित जैन, मनोज जैन, सर्वेश जैन, प्रमोद जैन, सतीश जैन संजीव जैन (एडवोकेट), पियूष जैन, हरितेश जैन आदि मौजूद रहे। शिविर का संचालन चंद्र प्रकाश जैन ने किया।