वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा मोबाइल चोरी करने वाले 03 अभियुक्तगण को चोरी के 05 मोबाइल सहित किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी नगर के सफल पर्यवेक्षण में तथा थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति, रोकथाम मोबाइल चोरी के दौरान अभियुक्तगण 1.सुनील 2.आकाश उर्फ वीशू 3.आकाश को चोरी के 05 अदद मोबाइल भिन्न-भिन्न कंपनी के साथ दि0- 26.06.2022 को झील की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है । बरामदशुदा चोरी के मोबाइलों के आधार पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना उत्तर पर मु0अ0सं0 470/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणः-
1. सुनील पुत्र स्व लाखन सिंह निवासी भगवान नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2. आकाश उर्फ वीशू पुत्र मोहर सिंह निवासी भगवान नगर गली न0 4 थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3. आकाश पुत्र अतर सिंह नि0 भगवान नगर गली न0 05 थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरणः-
1. 02 अदद मोबाइल MI कम्पनी
2. 02 अदद VIVO कम्पनी
3. 01 अदद मोबाइल रेडमी कम्पनी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक(कार्यवाहक) श्री योगेश कुमार शर्मा थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री संजय प्रताप शाही, थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
3. है0का0 412 सुनील कुमार, थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
4. का0 753 ओमकार थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।