अहिमामऊ-सुल्तानपुर रोड चौराहे के पास तकरीबन डेढ़ अरब रुपये की जमीन खाली कराई गई. उक्त कार्रवाई लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के आदेश पर की गई. ग्राम अहिमामऊ की जमीन प्राधिकरण की अर्जित और नियोजित भूमि है.
लखनऊ: अहिमामऊ-सुल्तानपुर रोड के पास लगभग 2 लाख वर्गफुट जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया. खाली कराई गई इस जमीन की कीमत लगभग डेढ़ अरब रुपये है. प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि ग्राम-अहिमामऊ की जमीन प्राधिकरण की अर्जित व नियोजित भूमि है. इस पर कई वर्षों से कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके स्थायी और अस्थायी निर्माण करा लिए गए थे. इस पूरी जमीन को खाली कराने के लिए कार्रवाई के आदेश दिए गए थे. उक्त आदेश के अनुपालन में शनिवार को उक्त जमीन से अवैध निर्माणों को ढहा दिया गया.
तहसीलदार अर्जन शशिभूषण पाठक ने बताया कि अहिमामऊ-सुल्तानपुर रोड चैराहे के पास स्थित इस जमीन पर लोगों द्वारा जगह-जगह टीनशेड डालकर घेरा बंदी की गई थी. इसके अलावा कुछ जगहों पर भवन निर्माण सामग्री की डम्पिंग करते हुए झुग्गी-झोपड़ी और होटल-ढाबे बना लिए गए थे. इसमें कुछ हिस्से पर स्थायी निर्माण भी किए गए थे. उन्होंने बताया कि करीब 8 घंटे चली कार्रवाई के दौरान लगभग 20 हजार वर्गमीटर (2 लाख वर्गफुट) जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाया गया. खाली कराई गई इस जमीन की कीमत लगभग डेढ़ अरब रुपये है. उक्त आदेश के अनुपालन में आज विशेष कार्याधिकारी अमित राठौर एवं अरुण कुमार सिंह और अधिशासी अभियंता नवनीत कुमार शर्मा की अगुवाई में जमीन से अतिक्रमण हटाया गया.