टापा खुर्द वार्ड नंबर 29 में श्रीराम कालोनी सम्मिलित करने की गुहार को लेकर दिया डीएम कार्यालय पर ज्ञापन
कहा काफी कोशिशों के बाद नगर निगम में सम्मिलित हुआ क्षेत्र, पार्षद गेंदालाल राठौर दूर कराते हर परेशानी
बताया कि 34 नंबर वार्ड में कराया जा रहा सम्मिलित उस पर उठायी है आपत्ति
फिरोजाबाद-श्रीराम कालोनी के वाशिंदों ने डीएम कार्यालय पर जाकर वहां अपनी कालोनी टापा खुर्द 29 नंबर वार्ड में ही सम्मिलित करने की गुहार लगाई। इस दौरान क्षेत्रीय वाशिंदों का कहना था श्रीराम कालोनी के वाशिंदों द्वारा धरना प्रदर्शन करने के बाद बहुत कोशिशों के बाद नगर निगम में शामिल हुई, इसके बाद पार्षद गेंदालाल के द्वारा सभी क्षेत्रीय कार्य
कराये जाने की बात कही गई। वहीं पता चला है कि उनकी कालोनी को 34 नंबर वार्ड में नगर निगम द्वारा सम्मिलित किया जा रहा है, उस पर हमने आपत्ति उठायी हमारा जो भी कार्य हुआ उसे पार्षद गेंदालाल राठौर ने पूरा कराया, इसलिये डीएम साहब से गुजारिश है हमारी कालोनी को टापा खुर्द 29 नंबर वार्ड में सम्मिलित कराया जाये ताकि हमारी परेशानियां जल्द से जल्द पार्षद गेंदालाल राठौर द्वारा दूर करायी जा सके।