फिरोजाबाद। सम्भव अभियान के अंतर्गत विकास खण्ड फिरोजाबाद के आॅंगनबाडी केंद्र नगला मवासी व नगला भाव सिंह पर वजन सप्ताह कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी रवि रंजन, मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ द्वारा किया गया। इस अवसर शून्य से 05 वर्ष तक के बच्चांे का वजन लेकर उनकी ग्रेडिंग की गयी, सभी बच्चे स्वस्थ्य श्रेणी के पाये गये।
जिलाधिकारी रवि रंजन ने हेमलता, सरिता दोनों ही गर्भवती महिलाआंे की गोदभराई कराई। जिसमंे उनको मौसमी फलांे, सब्जियांे के साथ आयरन फोलिक एसिड तथा विटामिन डी की गोलियाॅं उपलब्ध कराते हुये गर्भावस्था के दौरान उचित पोषण एवं समय से समस्त चिकित्सीय जाॅंच कराये जाने हेतु प्रेरित किया गया। आॅंगनबाडी केंद्र पर उपस्थित 31 बच्चांे को जिलाधिकारी, सीडीओ एवं जिला विकास अधिकारी द्वारा पौष्टिक आहार से पूर्ण टिफिन का वितरण कर उनको उत्साहित किया गया। आॅंगनबाडी कार्यकत्री द्वारा पुष्टाहार से बने विभिन्न पौष्टिक व्यंजनांे की प्रदर्शनी लगायी गयी। जिलाधिकारी द्वारा मातृ एवं शिशु रक्षा कार्ड के महत्व को जन सामान्य को समझाया गया। साथ ही कहा कि जनपद की समस्त गर्भवती महिलाआंे का मातृ एवं शिशु रक्षा कार्ड अनिवार्य रूप से बनवाया जाए। मौके पर एक बच्ची गौरी पुत्री मेधनाथ जो कि गम्भीर अति कुपोषित श्रेणी की थी। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी महेंद्र प्रताप यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।