ग्रामीण आवासीय अभिलेख व घरौनी पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे
फिरोजबाद/ 25 जून/ सू0वि0
स्वामित्व योजना के अन्तर्गत आज सम्पूर्ण प्रदेश के भू-स्वामियों को ग्रामीण आवासीय अभिलेख घरौनी का वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसके अंतर्गत आज लखनऊ में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा अपने हाँथो से लोगों को घरौनी वितरित किया गया। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को भी सुना गया।
इसी क्रम में जनपद में कलेक्ट्रेट सभागार में क्षेत्रीय सांसद डॉ चंद्र सेन जादौन व जिलाधिकारी रवि रंजन द्वारा लोगों को घरौनी वितरित की गयी है ।
जनपद में 490 ग्रामों में 01 लाख से अधिक घरोनियो का वितरण होना है,जिसमे से लगभग 27 हजार घरोनिया वितरण हेतु तैयार है। कलेक्ट्रेट सभागार में सभी तहसीलों के विभिन्न ग्रामों से भू0स्वामियो को लाया गया।
इस दौरान क्षेत्रीय सांसद ने कहा कि स्वामित्व योजना मा0 प्रधानमंत्री व मा0 मुख्यमंत्री जी की दूरदर्शिता, संवेदनशीलता और हर एक गरीब के लिए उनके मन में जो भाव है उस भाव को मंन्जूरी प्रदान करने के उद्देश्य से यह योजना प्रारम्भ की गयी है। इस योजना के माध्यम से किसी व्यक्ति को घर के संबंध में विवादों का सामना नही करना पडेगा। उन्होंने लोगों को बताया कि जिस प्रकार से खेतों का वैधानिक अभिलेख खतौनी है, उसी प्रकार घर का वैधानिक अभिलेख घरौनी होगा। इस प्रकार अब घर के स्वामित्व को लेकर विवाद नहीं होंगे तथा लोग पूरे हक के साथ कह सकेंगे कि यह हमारा घर है । उन्होंने विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जिलाधिकारी की सराहना भी की।
जिलाधिकारी ने घरौनी प्राप्त करने वाले सभी लोगों को बधाई दी । उन्होंने स्वामित्व योजना के अंतर्गत राजस्व व पंचायती राज विभाग के इस कार्य के संपादन में लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि जहां भी इस योजना के अंतर्गत कार्य शेष है वह ड्रोन सर्वे के माध्यम से शीघ्र इस कार्य को पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि यह घर के संबंध में बहुत महत्वपूर्ण अभिलेख है इसको कंप्यूटर से भी जनरेट किया जा सकेगा। अब घर के स्वामित्व संबंधी विवाद नहीं हो सकेंगे।
उन्होंने बताया कि सर्वे का कार्य ड्रोन के माध्यम से हो रहा है। ड्रोन सर्व के माध्यम से एक एक इंच जमीन को नापने का काम किया जा रहा है। इस आधार पर हर एक घर के बारे में सही जानकारी और उसको अभिलेखों में उसी रूप में दर्ज किया जा रहा है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय डा0 बुशरा बानो, कुमार सौरभ, तहसीलदार हर्षवर्द्धन व सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहें।