थाना मटसेना पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 124/22 धारा 363,376 भादवि व ¾ पोक्सो एक्ट के वाँछित अभियुक्त सौरभ को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना मटसेना पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 124/22 धारा 363/376 भादवि व ¾ पोक्सो एक्ट थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद से सम्बन्धित अभियुक्त सौरभ पुत्र सुनील निवासी ग्राम नगला रामकुँवर थाना नाऱखी जिला फिरोजाबाद को मजार तिराहा से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त सौरभ पुत्र सुनील निवासी ग्राम नगला रामकुँवर थाना नाऱखी जिला फिरोजाबाद उपरोक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त नाम पता –
1-सौरभ पुत्र सुनील निवासी ग्राम नगला रामकुँवर थाना नाऱखी जिला फिरोजाबाद
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0124/22 धारा 363/376 भादवि व ¾ पोक्सो एक्ट थाना मटसैना फिरोजाबाद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्य़क्ष संजुल पाण्डेय थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद
2. उ0नि0 सुधीर कुमार
3. मुख्य आरक्षी 388 प्रमोद कुमार
4. आरक्षी 499 यशवीर सिंह