फिरोजाबाद। भारत विकास परिषद द्वारा शहर के पालीवाल हाॅल में सुपर माॅम कान्टेस्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान कई सारी मां ने भाग लिया। वहीं कार्यक्रम में आयोजकों में डा. गुरूदत्त सिंह, डा. शिखा जैन, जयंती प्रसाद मित्तल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सभी माताओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में किड्स कार्नर स्कूल प्रबंधक डा. मयंक भटनागर ने कहा कि यह कार्यक्रम महिलाओं को यह सीख देता है कि उनकी जगह सिर्फ चूल्हा चैका करने पर ही नहीं बल्कि इसके अलावा भी वे कई क्षेत्रों में नाम कर सकती है। महिलाओं को बढ़ावा देना चाहिये। डा. शिखा जैन ने भी कार्यक्रम को सराहनीय बताया। इस दौरान जयंती प्रसाद मित्तल, कल्पना शर्मा सहित शहर के समाजसेवी भी मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 206