फिरोजाबाद। जन्मदिन पार्टी मनाकर लौट रहे तीन दोस्तों की बाइक बारातियों से भरी बस से टकराई। जिसमें तीनों की मौत हो गई। हादसे से पहले बाइक सवार तीनों दोस्तों ने चलती बाइक पर एक सेल्फी वीडियो भी बनाया था। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हादसे के बाद बस का चालक और बाराती बस छोड़कर भाग गए। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।
गुरुवार शाम फरिहा निवासी 22 वर्षीय शिवम अपना जन्मदिन मनाने के लिए अपने दोस्त गौरव और आकाश के साथ बाइक से फिरोजाबाद गया था। तीनों बाइक से रात्रि को वापस घर लौट रहे थे। थाना नारखी क्षेत्र के फरिहा कस्बा से दो किलोमीटर पहले बाइक चला रहे शिवम ने मैक्स को ओवर टेक किया, तभी सामने से तेज गति से बस आई और आमने-सामने की भिड़त हो गई। हादसे के बाद बस का ड्राइवर और बराती बस से उतरकर भाग गए। जबकि हादसे में तीनों दोस्तों की मौत हो गई।
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
तीनों दोस्त की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। वहीं एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें तीनों युवक मस्ती करते हुए चलती बाइक पर सेल्फी वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि सेल्फी वीडियो बनाने के दौरान ही हादसा हुआ और उनकी मौत हो गई। सीओ हरिमोहन का कहना है कि यह वीडियो सबक है उन लोगों के लिए जो स्टंट करते हैं या फिर चलते वाहन पर मस्ती करते हैं। इसलिए वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। ओवरटेक करते समय देखभाल कर लें कि कहीं आपके सामने से तो कोई वाहन नहीं आ रहा।बाॅक्स

डीएम ने फरिहा में हुई दुर्घटना में मृतकों के परिवारीजनों को दी सात्वंना
मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मृतकों के वारिसों को मिलेंगे चार लाख रूप की सहायता
फिरोजाबाद। फरिहा-फिरोजाबाद मार्ग स्थित भूतेश्वर मंदिर के पास मोटर साइकिल व बस के मध्य टक्कर से 23 जून को हुई दुर्घटना मंें मोटर साइकिल पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई थी। जिसको मुख्यमंत्री उ.प्र. सरकार ने बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रशासन को मृतकों के परिजनों की हर सम्भव मदद करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में मृतकों के परिजनों से जिलाधिकारी रवि रंजन ने शुक्रवार को मिलकर उन्हे ढ़ाढसा बनाया। जिलाधिकारी ने मृतकों के विधिक वारिसों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से चार लाख रूपये दिए जाने की संस्तुति शासन को की है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार