बताया जुमे की नमाज को तैयारियां पूर्ण, संवाद और शक्ति पर किया जा रहा कार्य

बताया आईटीबपी कंपनी संग पुलिस फोर्स संग, उलेमाओं का मिल रहा सहयोग

फिरोजाबाद-डीएम, एसएसपी के सयुक्त नेतृत्व में नालबंद चैराहा से फलैग मार्च निकाला गया, इस दौरान काफी संख्या में पुलिस फोर्स संग आईटीबीपी कंपनी मौजूद रहा।
इस दौरान डीएम रवि रंजन ने बताया कि जुमे की नमाज की तैयारियों की बात करें तो फिरोजाबाद में शाति है, जागरूक किया जा रहा है। तैयारियों की बात है तो हमारा संवाद और शक्ति दो मीटर पर कार्य हो रहा है, फैक्ट्री
मालिकानों आदि से बात कर संवाद किया गया है कारखाने नियमित खुलेंगे किसी भी तरह का कोई बंद नहीं रहेगा, कहीं भी किसी भी तरह का कोई व्यवधान नहीं होगा, नाॅर्मल सारा व्यापार चलता रहेगा। डीएम एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा संवाद तो हम करते ही हैं सुरक्षा भी टाॅप पर है आईटीबीपी कंपनी तो लगी ही
है हाईवे पर भी सुरक्षा पिछली बार की तरह रहेगी। उलेमाओं का अच्छा सहयोग रहा था इस बार भी उम्मीद है अच्छा रहेगा पब्लिक में आत्मविश्वास बढाने को फलैग मार्च निकाला गया है सुरक्षा को हम तैयार है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार