पत्नी के छोड़कर जाने पर युवक ने फांसी लगाकर किया सुसाइड
थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद मठ मंदिर वाली गली का बताया गया मामला
जीवित होने की आस में सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर आये परिजन, मृत घोषित
फिरोजाबाद-थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद मठ मंदिर वाली गली में पत्नी के छोड़कर चले जाने पर क्षुब्ध होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, आनन फानन में परिजनों ने देखा तो ततकाल हसे उतार कर सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर आये, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया, शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है।
बताते चलें थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद मठ मंदिर वाली गली निवासी 32 वर्षीय इकबाल उर्फ कल्ला पुत्र जलालुद्दीन उर्फ कालू की उसके भाई के अनुसार दो माह पूर्व पत्नी छोड़कर चली गई थी इसी बात से वह काफी परेशान था उसने आज खुद को अकेला पाकर घर मे फांसी के फंदे पर लटक जान दे दी, दोपहर भाई के आने पर अन्य परिजनों के साथ देखा तो ज्ञात हुआ तुरंत फंदे से नीचे उतार जीवित होने की आस में सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर आये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था फिलहाल शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है।