फिरोजाबाद। थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र ग्राम सोफीपुर में बीती रात विद्युत तार से करंट लगने के कारण हुई युवक की मौत के बाद जब परिजन शव लेकर घर गये तो परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर सीओ सदर हीरालाल कन्नौजिया पुलिस फोर्स संग पहुंचे और परिजनों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया। फिलहाल जाम खुल गया है। उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
ज्ञात हो कि बीते दिन थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र ग्राम सोफीपुर निवासी 30 वर्षीय युवक धर्मेंद्र पुत्र जाहर सिंह ग्यारह हजार के लटक रहे तार से छू जाने पर करंट लगने से मृत हो गया। जीवित होने की आस में सरकारी ट्रामा सेंटर लाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया था। आज परिजन शव को जब घर लेकर गये तो वहां सडक पर जाम लगा दिया। मौके पर सीओ सदर हीरालाल कन्नौजिया पहुंचे और पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा। उन्होंने परिजनों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया। मीडिया को बताया कि धर्मेंद्र नामक युवक जिसकी उम्र 30 साल थी, ट्रांसफार्मर रखा था तिराहा पर उसके पास गाय बंधी थी, संभवत किसी कमी के कारण तार टूटकर गाय पर गिरा, चिल्लाने पर मौके पर पहुंच तार हटाया, गाय तो बच गई पर इनकी मौत हो गई। इसको लेकर इन्होंने रोड पर जाम लगाया था हम लोगों ने पहुंच कर जाम को समझाबुझाकर खत्म करा दिया। एफआईआर दर्ज करायी जा रही है विधिक कार्यवाही नियमानुसार कराई जा रही है।