फिरोजाबाद। थाना फरिहा क्षेत्र बलीपुर तपस्या में पति से शराब पीने की मना करने पर उसने पत्नी संग बुरी तरह मारपीट कर दी। सूचना थाना पुलिस को दी गई, मेडिकल व उपचार को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया।
थाना फरिहा क्षेत्र बलीपुर तपस्या निवासी सुषमा का पति यतेंद्र कुमार घर पर शराब पीकर आया, जिसका पता चलने पर सुषमा ने अपने पति से शराब पीने को मना किया, जिस पर आरोप है पति ने जमकर धुनाई कर दी। सूचना थाना पुलिस व मायका पक्ष को दी गई, उसके बाद महिला को मेडिकल व उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसने मीडिया को ये जानकारी दी।
About Author
Post Views: 169