टूंडला। टूंडला-आगरा मार्ग पर टाटा मैजिक संचालकों ने एसएसपी आशीष तिवारी को शिकायती पत्र देकर गुंडागर्दी के बल पर वसूली करने और दबंगई से मारपीट कर अवैध वसूली से मुक्ति दिलाने की मांग की हैं।
टूंडला-सुभाष चैराहे पर टूंडला आगरा रोड पर चल रहे टाटा मैजिक सवारी गाड़ी के संचालकों ने मिलकर एसएसपी आशीष तिवारी को एक शिकायती पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि हम सभी वाहन संचालक व चालक के वाहन लगभग दो माह से बंद होने के कारण रोड टैक्स, फिटनेस, बीमा आदि 200 प्रतिदिन का खर्चा है। वैसे ही हम लोगों की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय हो गई है। 22 जून को प्रभारी निरीक्षक टूंडला के मध्य हुई वार्ता में वाहन चलाने की अनुमति दे दी गई। जिससे तीन चार टाटा मैजिक नगर पालिका द्वारा आवंटित सुभाष चैराहे पर ब्लॉक के नीचे से आगरा रामबाग के लिए चली भी थी। आरोप है कि इस बीच दबंग माफिया दीपक ठेनुआ पुत्र रामवीर सिंह, गिरवर सिंह पुत्र वासुदेव, अरविंद उर्फ हरि पुत्र दीवान सिंह, सुभाष चक पुत्र गोपीराम अपने साथ आठ 10 लोगों को लेकर आ गए। जिन्होंने टाटा मैजिक में बैठी सवारियों को गुंडागर्दी के बल पर उतार दिया तथा वाहन चालकों के साथ गाली गलौज की। जिससे डर कर वाहन चालक अपनी टाटा मैजिक लेकर भाग गए अन्यथा यह लोग मारपीट भी कर देते। आरोप है कि यह लोग कहते हैं कि अवैध पार्किंग का ठेका मुख्यमंत्री ने ही तो बंद किया है। हम किसी कीमत पर बिना पैसे लिए टाटा मैजिक नहीं चलने देंगे। इनकी वीडियो बनाएंगे अधिकारियों से बंद करवाएंगे। टैक्सी संचालको ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। शिकायती पत्र देने वालों रीशाल सिंह, लाल सिंह,बच्चू सिंह, नेत्रपाल, रामपाल सिंह सोनवीर,शेर सिंह रक्षपाल सिंह राना भाजपा सभासद आदि लोग ने शिकायत की है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh