फिरोजाबाद। आर.के.कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट द्वारा भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया। वहीं आर.के. काॅलेज के कम्युनिटी हाॅल में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसका विषय सांस्कृतिक कार्यक्रमों से निखरती है प्रतिभा एवं वर्तमान परिदृश्य में इंटरनेट की भूमिका। प्रतियोगिता में दोनों ही विषयों पर छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विचार रखे। जिसमें इंटरनेट विषय पर प्रथम स्थान पर शाहिद अहमद फातिमा, दूसरा स्थान अर्पित जैन व तीसरे स्थान पर शिवानी शर्मा को मिला। प्रतियोगिता में जज की भूमिका अनिल लहरी, राजीव जैन, रामबृज यादव ने निर्वाहन की। जिन्होंने सभी प्रतिभागिता के विजेताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन व संचालन विद्यालय की सांस्कृतिक डायरेक्टर मीनू अरोरा ने किया। कार्यक्रम में डा. दुर्गा दोगे, देवेंद्र वर्मा, अमित जैन, शिवम जैन, श्रीमती जैन आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार