फिरोजाबाद। डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा द्वारा एक विचार गोष्ठी लेबर कॉलोनी स्थित श्याम प्रसाद मुखर्जी पार्क में आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम शुभारम्भ भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने श्याम प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए गये मार्ग पर चलने का अनुसरण किया। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष आगरा श्याम भदौरिया, महापौर नूतन राठौर, सदर विधायक मनीष असीजा, नानक चंद्र अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण यादव, सुनील टंडन, कन्हैया लाल गुप्ता, शिवमोहन श्रोति, राजेंद्र बोहरे, ओमप्रकाश वर्मा, श्रीनिवास शर्मा, विजय सिंह, लक्ष्मी कांत शुक्ला, सत्यवीर गुप्ता, सुनील शर्मा, अंकित तिवारी, राधेश्याम यादव, आनंद अग्रवाल, केशवदेव शंखवार, उदय गुप्ता, दिलीप इंजीनियर, मंगल सिंह राठौर, विजय शर्मा, सुनील मिश्रा, मोहित अग्रवाल, मधुरिमा गुप्ता, राखी गुप्ता, अनुपम शर्मा, खुशबू शर्मा, रामलङेती लकी, निर्मल शर्मा, राजकुमार छिब्बर आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार