थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा लूट की योजना बनाते हुये 04 शातिर अभियुक्तों को चोरी की मोटरसाईकिल, अवैध असलहा व आला नकब सहित किया गिरफ्तार ।

‼️ अभियुक्त गीतम पर विभिन्न जनपदों के थानों में करीब दर्जनों मुकदमें हैं पंजीकृत ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान ऑपरेश पाताल के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22-06-2022 को चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 22.06.2022 को थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा दौराने गस्त व चैकिंग में मुखबिर खास की सूचना पर मुस्ताबाद रोड से पुरातन स्कूल को जाने वाले रोड पर भगवती कोल्ड स्टोर के पास खाली पडे प्लाट पर थाना शिकोहाबाद क्षेत्र से 04 नफर अभियुक्त 1. गीतम पुत्र नकछिद्दा निवासी हिन्दू नगर अलीगंज चुंगी थाना कोतवाली नगर जनपद एटा 2. पवन पुत्र रामअवतार निवासी मो0हिन्दू नगर अलींगज चुंगी कोतवाली नगर जनपद एटा 3. सोनू पुत्र अमोल कुमार निवासी बुढरई रोड भरत रिसोर्ट के पास कस्वा व थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद 4. इमरान पुत्र अनवार निवासी शिवमन्दिर नई बस्ती घिरोर कस्वा व थाना घिरोर जनपद मैनपुरी को किया गिरफ्तार । जिनके कब्जे से एक अदद मोटरसाईकिल स्पेण्डर रंग काला नम्बर UP83Y- 2010 चेचिस नम्बर – MBLHAW094KHE इजन नम्बर – A10AGKHEA8882 चोरी की व एक अदद मोटरसाईकिल की फर्जी नम्बर प्लेट व 02 अदद तमंचा 315 बोर व 04 अदद कारतूस 315 बोर व 01 अदद सब्बल लोहा हुआ बरामद । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 415/2022 धारा 398/401 भादवि बनाम गीतम आदि 04 नफर व कायमी मु0अ0सं0 416/2022 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/420 भादवि व कायमी मु0अ0सं0 417/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम गीतम व कायमी मु0अ0सं0 418/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम पवन पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण एवं आपराधिक इतिहासः-
1-गीतम पुत्र नकछिद्दा निवासी हिन्दू नगर अलीगंज चुंगी थाना कोतवाली नगर जनपद एटा ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 415/2022 धारा 398/401 भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 416/2022 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/420 भादवि थाना शिकोहाबाद
3. मु0अ0सं0 417/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शिकोहाबाद
4. मु0अ0सं0789/2019 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना शिकोहाबाद
5. मु0अ0सं0 559/2018 धारा 147/148/149/323/504/506 भादवि थाना शिकोहाबाद
6. मु0अ0सं0 38/2015 धारा 60/62 आबकारी अधि0 थाना कोतवाली नगर एटा
7. मु0अ0सं0 683/2016 धारा 147, 148, 324, 332, 336, 342, 353, 427 भादवि व ¾ जुआ अधि0 थाना कोतवाली नगर एटा
8. मु0असं0 813/21 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
9. मु0असं0 60/62(2) आबकारी अधि0 व 272/273 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद एटा
10. मु0असं0 278/2018 धारा 323, 354(क), 376-D, 504, 506 थाना कोतवाली नगर जनपद एटा

2-पवन पुत्र रामअवतार निवासी मो0हिन्दू नगर अलींगज चुंगी कोतवाली नगर जनपद एटा
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 415/2022 धारा 398/401 भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 416/2022 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/420 भादवि थाना शिकोहाबाद
3. मु0अ0सं0 417/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शिकोहाबाद
4. मु0अ0सं0 598/2005 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा
5. मु0अ0सं0 574/2008 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा

3-सोनू पुत्र अमोल कुमार निवासी बुढरई रोड भरत रिसोर्ट के पास कस्वा व थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 415/2022 धारा 398/401 भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 416/2022 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/420 भादवि थाना शिकोहाबाद

4-इमरान पुत्र अनवार निवासी शिवमन्दिर नई बस्ती घिरोर कस्वा व थाना घिरोर जनपद मैनपुरी
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 415/2022 धारा 398/401 भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 416/2022 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/420 भादवि

बरामदगी विवरणः-
1. एक अदद मोटरसाईकिल स्पेण्डर रंग काला नम्बर UP83Y- 2010 चेचिस नम्बर – MBLHAW094KHE इजन नम्बर – HA10AGKHEA8882 चोरी की
2. एक अदद मोटरसाईकिल की फर्जी नम्बर प्लेट
3. 02 अदद तमंचा 315 बोर
4. 04 अदद कारतूस 315 बोर
5. 01 अदद सब्बल लोहा

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
2. उ0नि0 श्री नितिन कुमार त्यागी थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
3. उ0नि0 श्री अंकित मलिक थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
4. है0का0 722 अजीत सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
5. का0 455 अखलेश कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
6. का0 879 जय प्रकाश थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
7. हो0गा0 1369 कौशल किशोर थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार