फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति व संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक आयोजित की गई। जिसमे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी रवि रंजन ने कहा कि सभी संबंधित अधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी विभिन्न पोर्टल विशेषकर आर.सी.एच, एच.एम.आई.एस. आदि पर रिपोर्टिंग सही से समीक्षा करने के बाद ही करें, और सभी गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टिकाकरण शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सभी नवजात बच्चों का फैसिलिटी पर ही डिस्चार्ज करने से पहले जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध करायें। बैठक में जननी सुरक्षा योजना, कोविड वेक्सिनेशन, परिवार कल्याण, आयुष मान भारत योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, आदि कार्यक्रमों की गहनता से समीक्षा की गई।
उन्होने कहा कि अभी से लगातार गली-मोहल्ले, विशेषकर संवदेनशील वह मोहल्लें जिनमें पिछली बार जिन मोहल्लों में रोग फैला था, उन पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से बैक्टीरिया व मच्छर जनित बीमारियों का एवं उससे बचने की सावधानियों को बताया गया। उन्होने निर्देश दिए कि अभी समय है, नगर निगम, स्वास्थ्य, शिक्षा व ग्राम पंचायत विभाग आपसी समन्वय बनाकर अभी से संयुक्त टीम के रूप में अपने-अपने क्षेत्रों मंे लग जाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दिनेश कुमार प्रेमी ने कहा कि जनपद की रैंक विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों में अच्छी है और हैल्थ डेशबोर्ड रैंकिंग में जनपद प्रदेश में इस बार भी माह मई 2022 में अव्वल नंबर पर है जो आप सबके प्रयासों से और सराहनीय है। इसी तरह अन्य कार्यक्रमों में भी सब मिलकर प्रयास करें। बैठक में डा. साधना राठौर, डा. श्याम मोहन गुप्ता, डा. एस.पी. शर्मा, डा. अशोक कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मुहम्मद आलम सहित समस्त अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, समस्त ब्लॉक कार्यक्रम, ब्लॉक कंमुनिटी सहित समस्त जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार