फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में योग शिविर ऊदल सिंह विद्यालय आसफाबाद पर आयोजित किया गया। जिसमें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों तथा आमजन ने बढ़-चढ़कर योग किया।
इस अवसर पर डा. एसपी लहरी ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया किस देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार योग पर सरकारी कार्यक्रम करके देश और दुनिया को योग के बारे में संदेश देने का काम किया। आज भारत की इस प्राचीन परंपरा को 57 देश सहरसा रहे हैं। इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नरेंद्र मोदी के साथ कदम से कदम मिलाकर योग को अपना रहे है।ं इस अवसर पर महापौर नूतन राठौर, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता, मीरा शर्मा पार्षद, निर्मल शर्मा, सत्यवीर सिंह, अरविंद शर्मा, सुरेश दिवाकर, अजब सिंह शंखवार, चंद्रशेखर चक, प्रमोद श्रीवास्तव एवं विद्यालय के प्रबंधक सतीश दिवाकर आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार