फिरोजाबाद। पत्नी के मायके से न आने पर पति ने आत्मघाती कदम उठा लिया। वह फंदे पर झूल गया। परिजन उसको उपचार को सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर आए। चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।
रसूलपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला आसफाबाद मठ मंदिर वाली गली निवासी इकबाल का निकाह करीब चार साल पहले हाथरस के सादाबाद निवासी युवती के साथ हुआ था। परिजनों के मुताबिक इकबाल के दो साल का बेटा है। वह कारखाने में काम करता था। दो माह पूर्व पत्नी मायके गई थी। उसे बुलाने के लिए दो बार इकबाल ससुराल गया, लेकिन पत्नी से आने से मना कर दिया। पत्नी के वापस न आने से वह काफी परेशान रहने लगा था। मंगलवार को इकबाल की मां भी बहू को बुलाने के लिए गई थी, लेकिन उसने आने से मना कर दिया। इससे आहत होकर युवक ने बुधवार दोपहर घर के कमरे में फंदे से लटक गया। युवक को फंदे पर लटका देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। परिजन उसको उपचार को सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। यहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर पर रसूलपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गए। थानाध्यक्ष रसूलपुर कमलेश सिंह का कहना है कि युवक ने फंदे पर लटककर आत्महत्या की है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार