फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा के आदेशों के अनुपालन में नगर निगम द्वारा शहर में डोर टू डोर अभियान चलाकर लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही डेगू, मलेरिया, वायरल फीवर व संचारी रोगों की रोकथाम से संबंधित घरों के बाहर स्टीकर लगाकर लोगों जागरूक किया जा रहा है। वहीं टीम ने घरों बर्तनों, कूलरों में जमा पानी को खाली कराकर, कूलर में लगी घास को नष्ट कराया। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रताप सिंह, जौनल सैनेटरी ऑफिसर दलवीर सिंह, प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन अरविन्द भारती, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मनोज कुमार, मनोज श्रीवास्तव, विपिन कुमार, संजीव कुमार चैरिसया, दिनेशपाल सिंह, राकेश कुमार, प्रकाश सिंह सहित विभागीय टीमें उपस्थित रहीं।
About Author
Post Views: 225