फिरोजाबाद। उत्तर उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी रवि रंजन को एक ज्ञापन सौंपा।
व्यापार मंडल ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा स्मार्ट सिटी के नाम पर सुभाष पार्क से गांधी पार्क चैराहा व रेलवे स्टेशन तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। टेंडर के अनुसार सड़क पूर्वक रूप से नहीं बनाई जा रही है। सड़क का लेवल लगभग चार इंची ऊंचा उठाकर बनाई जा रही है। इसके कारण व्यापारी व व्यापारियों की दुकान का लेबल सड़क से नीचे हो जाएगा। बरसात के मौसम में दुकानों में गंदा भर जायेगा। प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मांग की सड़क को तीन चार इंची गहरा खोदकर फिर बनाया जाए। सड़क का लेवल पूर्व स्थिति में रखा जाए। जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में रमाशंकर यादव दादा, परशुराम लालवानी, अर्जित उपाध्याय, भानु उपाध्याय, पंकज यादव, मनोज कटारिया, मुन्नालाल गोला, चरित्र मोहन जैन, विवेक कौशल आदि व्यापारी मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार