फिरोजाबाद। जिला नगरीय विकास अभिकरण की राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना अंतर्गत डाटा एंट्री ऑपरेटर युवक-युवतियों को नगर विधायक मनीष असीजा ने यूनिफॉर्म एवं शिक्षण सहायक सामग्री वितरित की।
इस अवसर पर सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि स्किल इंडियो के मद्देनजर डूडा विभाग द्वारा एनयूएलएल स्कीम के अंतर्गत डाटा एंट्री आॅपरेटरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। युवा इस प्रशिक्षण को अच्छे ढंग से प्राप्त करके अपने जीवन में सरकारी नौकरी के लिए तैयार हो जाएंगे। सरकारी नौकरी न मिल पाने की स्थिति में भी अपना अच्छा रोजगार स्थापित कर अपना आर्थिक स्तर सुधारने में कामयाब होंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने कहा कि सरकारी नौकरी सभी लोगों को नहीं मिल सकती। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति में कोई न कोई कौशल होना जरूरी है। हमारे पास कौशल है तो हम अपने परिवार का अच्छे ढंग से पालन पोषण कर सकते हैं। इस अवसर पर डूडा के परियोजना अधिकारी एस.बी. सिंह राजपूत, क्षेत्रीय पार्षद सुनील मिश्रा, पूर्व पार्षद पवन दीक्षित, डूडा के प्रबंधक विनोद त्रिपाठी, मनोज कुमार सिंह एवं संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।