अग्निपथ योजना को लेकर हुआ जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित
शहर के पालीवाल हाल में कार्यक्रम संयोजक डॉ प्रभास्कर राय ने दी जानकारी
महापौर नूतन राठौर भी रहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद
फ़िरोजाबाद-शहर के पालीवाल हॉल में अग्निपथ जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर प्रभास्कर राय जो कि कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक बनाए गए हैं उनके अलावा मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर नूतन राठौर भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम संयोजक डॉ प्रभास्कर राय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अग्निपथ योजना जो सरकार के द्वारा लांच की गई है उस विषय पर विस्तृत जानकारी युवाओं के सामने समाज के लोगों के सामने सभी के सामने रखने के लिए अग्निपथ जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसके तहत उसको लेकर प्रमुख जानकारी दे रहे हैं उन्होंने बताया कि पहली वर्ष में तीस हजार मिलेंगे जिसमें ₹21000 रूपये नगद दिए जाएंगे बाक़ी फंड में जाएंगे, दूसरे वर्ष में युवाओं को 33000 नगद जिसमें 2300 हजार सौ नगद भुगतान किया जाएगा बाकी रुपए फंड में जाएगा तीसरे वर्ष में युवाओं को ₹36500 मिलेंगे जिसमें 23500 नगद बाकी फंड में जाएंगे। चौथे वर्ष में युवाओं को चालीस हजार मिलेंगे जिसमें 25 हजार पांच सौ नगद बाकी धनराशि फंड में जाएगी सभी के साथ उतनी ही धनराशि सरकार् देगी। पुरानी भर्ती जैसे ही है वैसी ही रहेंगी, सभी ने इस योजना की सराहना की हैं। नगर निगम महापौर नूतन राठौर ने कहा अभी तक सरकार ने जनहित में जितनी भी योजनाएं लागू की है जबकि सराहना हुई है अग्निपथ भी युवाओं के लिए सबसे बेहतर है कुछ लोग इसको लेकर राजनीति कर रहे है पर अग्निपथ योजना हमारे देश के युवाओं के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।