फिरोजाबाद में आज सुबह चूड़ियों की झलाई करते समय एक सिलिंडर में अचानक आग लग गई. आग को बुझाने के प्रयास में एक ही परिवार के 3 लोग झुलस गए. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फिरोजाबाद: जनपद में मंगलवार की सुबह चूड़ियों की झलाई करते समय एक सिलिंडर में अचानक आग लग गई. आग को बुझाने के प्रयास में एक ही परिवार के 3 लोग झुलस गए. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना उत्तर कोतवाली थाना क्षेत्र के नई आबादी पीपल नगर की है. रतन लाल और उसका पूरा परिवार चूड़ियों की झलाई का काम कर रहा था. मंगलवार की सुबह काम करने के दौरान गैस सिलिंडर में लीकेज की वजह से अचानक आग लग गयी. आग से पूरे परिवार में हड़कंप मच गया. सभी ने मिलकर आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग की चपेट मे आने से 3 लोग झुलस गए. झुलसे हुए लोगों में रतन लाल, उनकी पत्नी गुड्डी देवी और एक बेटी शामिल हैं. इस घटना से इलाके में चीख-पुकार मच गई. चीख पुकार सुनते ही स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, सभी घायल खतरे से बाहर है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार