फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र पीपल नगर रहना में अपने घर में चूडी झलाई का काम करते समय गैस सिलेंडर पाइप लीक होने से उसमें आग लग गयी, जिसे बुझाने में एक परिवार के पति-पत्नी व बच्ची आग से झुलस गयी, जिसे उपचार को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां उनका उपचार कराया गया।
थाना उत्तर क्षेत्र पीपल नगर रहना निवासी रतनपाल राठौर की पत्नी गुड्डी देवी रसोई गैस पर चाय बना रही थी। इसी गैस से चूडी की झलाई पर रतनपाल खुद बैठे थे बच्चे भी उनका साथ दे रहे थे। तभी गैस सिलेंडर में अचानक से आग लग गई, जिसे बुझाने के प्रयास में वह और उनकी पत्नी के साथ उनकी बेटी निशा तीनों झुलस गये। जिन्हें उपचार को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। वहीं नगर विधायक मनीष असीजा को जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे और परिजनों से उनका हाल जाना। इसके अलावा गैस एजेंसी मालिक के पास फोन कर 30 हजार रूपये की आर्थिक सहायक दिलाई। इस दौरान स्थानीय पार्षद मनोज शंखवार भी मौजूद रहे।