फिरोजाबाद। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अटल पार्क में योग शिविर लायन सर्विसेस लिमिटेड की ओर से आयोजित किया गया। जिसमें महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने योगासन किया। कार्यक्रम में महापौर नूतन राठौर ने योग की विभिन्न मुद्राएं कर, लोगों को फिट रहने का दिया संदेश।
कार्यक्रम में महापौर नूतन राठौर अटल पार्क में मौजूद लोगों व सफाई मित्रों के साथ योगाभ्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग करने से आपका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है। इसलिए जरूरी है कि आप हर सुबह उठकर योग करें। योग-प्राणायाम ही ऐसी विधा है, जिससे लोग शारीरिक-मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं। आज पूरे विश्व को योग की शरण में लाने का बहुत हद तक योगदान भारत को जाता है। वर्तमान समय की भागदौड़ भरी जीवन शैली में योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाकर हम आजीवन निरोग रह सकते हैं। वहीं उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लायन सर्विसेस लिमिटेड की इस अनूठी पहल की सराहना की। उन्होने कहा कि जिस तरह से योग हमारे शरीर और मस्तिष्क को स्वस्थ्य रखने में एक अहम भूमिका निभाता है। उसी तरह पर्यावरण को स्वस्थ्य और स्वच्छ रखने में कचरे का नियोजन करना अति आवश्यक है। लायन सर्विसेस लिमिटेड (एलएसएल) के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर श्री सुनील सिंह जी ने कहा कि जिनका मन स्वस्थ होता है, वहीं, सृजनात्मक हो सकते हैं और यह कार्य योग के जरिए ही संभव है। स्वस्थ और निरोग जीवन के लिए नियमित रूप से योग करना बहुत जरूरी है। योग करने से कई तरह की बीमारियों से मुक्ति मिलती है। योग मानव जीवन के लिए बहुत जरूरी है। यही कारण है कि योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल चुकी है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार