फिरोजाबाद। आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट पर योगाभ्यास कराया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डायट प्राचार्य ने भगवान नटराज की मूर्ति पर पुष्प एवं दीप प्रज्वलित कर किया। डीएलएड 2021 बैच के प्रशिक्षुओं द्वारा रिदमिक योग अभ्यास का प्रदर्शन किया गया। जिसका थीम था आदियोगी। अभ्यास सत्र में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक भी शामिल हुए। कार्यक्रम डायट प्राचार्य द्वारा जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया। महिला वर्ग में खुशबू यादव, ज्योति गुप्ता, दीप्ति गुप्ता, वर्षा राजोरिया, ज्योति सिंह, अंकिता यादव, वंशिता गुप्ता, पुरुष वर्ग में देवकांत यादव, प्रवीण प्रताप सिंह, अवनीश कुमार, आदित्य श्रीवास्तव, अवनीश कुमार, धीरज कुमार, दीपक मिश्रा आदि को प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में सभी प्रशिक्षु शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकता है। जीवन की भागदौड़ भरी जिंदगी में योग एक ऐसा मार्ग है जिससे व्यक्ति उत्तम स्वास्थ्य हासिल कर सकता है। योगाभ्यास कार्यक्रम का संचालन डॉ कुंवर विपिन प्रताप भूषण प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा द्वारा किया गया। इस अवसर पर संकाय सदस्य डा. रामशरण सेठ, राहुल कुमार रावत, डा. राजेश यादव, संजीव कुमार, लोकेश कुमार, प्रदीप कुमार, अजय प्रताप सिंह, निशांत गोला, हरेंद्र यादव, आशीष पालीवाल, डा. अर्चना सिंह, शालू वर्मा, जयमाला, राजन, प्रियंका सिंह आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh