फिरोजाबाद। आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा महागनर द्वारा तिलक इंटर कालेज योग शिविर आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने योगाभ्यास किया।
भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार एवं जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता ने नेतृत्व में तिलक इंटर काॅलेज में योग शिविर आयोजित किया गया। जिसमें योग प्रशिक्षक कन्हैया लाल टंडन व योग शिक्षका मीनू अरोरा व वंदना द्वारा योगाभ्यास भाजपा कार्यकर्ताओं को कराया गया। योग शिविर में भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य के लिए योगाभ्यास करना अति आवश्यक है, करो योग रहो निरोग। मनुष्य के लिए मानसिक और शारीरिक विकास के लिए योग एवं व्यायाम अत्यंत आवश्यक है। स्वस्थ जीवन के लिए बढ़-चढ़कर योग को अपनी जीवन चर्या में शामिल करें। इसी महत्व को ध्यान में रखते हुऐ केंद्रीय व प्रांतीय आह्वान पर पार्टी द्वारा योग दिवस पर योग शिविर आयोजन प्रत्येक सेक्टर किया गया। जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता ने कहा कि योग एक सिर्फ एक्सेसरसाइज ही नहीं बल्कि एक समझ को विकसित करते हुए खुद को पहचानने का उत्तम तरीका है। योगाभ्यास से खुशहाल जीवन का मार्ग प्रशस्त होता है, योग शरीर, मन और आत्मा को जोड़ता है। इस अवसर पर तिलक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. हरिओम झा, महानगर उपाध्यक्ष रामनरेश कटारा, विकास पालीवाल, राजकुमार छिब्बर, दीपक गुप्ता कालू, डा. एसपी लहरी, सुनील गुप्ता, भगवान दास शंखवार, विशाल मोहन यादव, अवनीश तेनगुरिया गम्मा, सतीश चंद्र गोला, प्रमोद पाल बघेल, उत्तम यादव, विजय शर्मा पार्षद, मोहित अग्रवाल, मधुरिमा गुप्ता, आनंद तोमर, विजय सिंह, सुरेन्द्र सावन झा, दीपक राठौर, रविता गुप्ता, प्रमोद यादव व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार