फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सात दिवसीय योग एवं ध्यान शिविर फिरोजाबाद क्लब में आयोजित किया जा रहा है। जिसका मंगलवार को विधिवत योगाभ्यास कराकर समापन किया गया। साथ ही लोगों से प्रतिदिन योग करने के लिए जागरूक किया गया।
संस्था अध्यक्षा अनु बंसल ने बताया कि शिविर 15 जून से निरंतर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें काफी महिलाओं ने हिस्सा लिया। प्रशासनिक निदेशिका एकता मित्तल ने बताया कि शिविर में पिछले सात दिनों से योग, प्राणायाम एवं ध्यान साधना कुशल योग गुरु नेहा श्रीवास्तव द्वारा कराया जा रहा है। वित्त निदेशिका सीमा अग्रवाल ने आज समापन पर सभी सदस्यों एवं योग गुरु का आभार प्रकट किया। और सभी से योग एवं ध्यान को अपने जीवन का हिस्सा बनाने को कहा। कार्यक्रम के समापन दिवस पर ध्यान साधना से शुरुआत करते हुए योग, प्राणायाम एवं गायत्री मंत्र के साथ विराम दिया। तत्पश्चात सभी ने छाछ का आनंद लिया। कार्यक्रम में बीना चैहान, मिताली, दीपा, गौरी, प्राची, अंजू, सरिता, शीनु, निधि, प्रीति, रेणु अरोरा, डॉ निशा, मोनिका, शिवांगी, नीता, ममता, नीतू, संगति आदि उपस्थित रहीं।