फिरोजाबाद। महापौर ने मंगलवार को तीन वार्डो में लगभग 30 लाख रूपए के सड़क निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 15 वें वित्त की धनराशि से कराएं जायेगें।
मेयर नूतन राठौर ने सबसे पहले वार्ड सं. 20 के मौहल्ला सुदामा नगर में 21 लाख 74 हजार रूपए की लागत से हाॅटमिक्स, कैटआई, थर्मोप्लास्टिक द्वारा सड़क निर्माण कार्य श्रीफल फोड़कर शुभारम्भ किया। इसके बाद में वार्ड सं. 24 व 34 के मौहल्ला महादेव नगर नाले पर पैरापिटबाॅल के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 8.96 लाख रूपए की धनराशि से कराया जायेगा। महापौर ने संबंधित ठेेकेदारों को तय समय सीमा में गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के सख्त निर्देश दिए। इस दौराना गेंदालाल राठौर, निहाल सिंह कुशपाह, केशवदेव शंखवार, देवेन्द्र कुमार, रवि राठौर, सुबोध दिवाकर आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 150