जिलाधिकारी महोदय एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे है अभियान (वाहन निस्तारण) एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला महोदय के निर्देशन मे दि0 20.06.2022 को थाना हाजा से 10 दो पहिया वाहन ,03 ओटो एमवी एक्ट व एक फोर व्हीलर स्कार्पियों कुल 14 वाहन जो थाना हाजा पर लावारिस एंव 207 एमवीएक्ट में खडे थे जिन्हे श्री पारस नाथ उप जिलाधिकारी टूण्डला महोदय, श्री राजेश कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना टूण्डला फिरोजाबाद मय टीम की उपस्थित में उक्त वाहनो की नीलामी मूल्यांकन धनराशि 110150/- रूपये के सापेक्ष 155000/- रूपये में की गयी है ।
‼️ नीलाम किये गये वाहन का विवरण –
1.मो0सा0 सीडी डीलक्स यूपी 83 एक्यू 4388
2.मो0सा0 होन्डा साइन डील 3 एससीके 1821
3.मो0सा0 डिस्कवर-यूपी 83 एन 7303
4.मो0सा0 पैशन प्रो-बिना नम्बर
5.मो0सा0 सीडी डीलक्स यूपी 83 जे 0480
6.मो0सा0 स्पलेन्डर यूपी 83 एए 4555
7.मो0सा0 स्पलेन्डर प्रो यूपी 82एस 0708
8.मो0सा0 पेश प्रो0 एचआर 26 बीजी 2283
9.मो0सा0 पल्सर यूपी 82 आर 7348
10.मो0सा0 होन्डा साइन बिना नम्बर
11. ओटो यूपी 83एटी 5610
12.ओटो यूपी 83 बीटी 6155
13.ओटो यूपी 13 बीटी 2106
14.स्कार्पियो यूपी 80 एएच 1505
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.श्री पारस नाथ उप जिलाधिकारी महोदय थाना टूण्डला ।
2.प्र0नि0 राजेश कुमार पाण्डेय- थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
3.एचएम 760 नरेन्द्र गौतम थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
4.एचएम 697 गौतम बुद्ध थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार