फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र हनुमान रोड पर दो लडकों ने एक अधिवक्ता
युवती का मुंह बंद किया है उसके बाद उसका मोबाइल व चैन छीनकर ले गये, इस
संबंध में डायल 112 को सूचना देने के साथ थाना उत्तर पुलिस को पीडिता के
भाई ने अवगत कराया है।
बताते चलें थाना उत्तर क्षेत्र चैबे जी का बाग निवासी भाजपा में सक्रिय
युवा दुष्यंत तिवारी की छोटी बहन अवंतिका तिवारी अधिवक्ता है वह दीवानी
परिसर से घर लौटकर दांतों के डाक्टर के पास जा रही थी इसी दौरान इसी थाना
क्षेत्र के हनुमान रोड पर दो बाइक सवार युवक उसका मोबाइल व गले की चेन
छीनकर ले गये, सूचना उसने अपने भाई के साथ डायल 112 को दी। मौके पर डायल
112 संग थाना प्रभारी उत्तर संजीव कुमार दुबे भी पहुंच गये। सीसीटीवी
कैमरों को खंगाल अपराधियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
पीड़िता का कहना था जब पुलिसकर्मी को घटना बतायी तो कहना था आपके साथ सच
में घटना हुई है या नहीं इस तरह का बयान दिया।