फिरोजाबाद। अंतरराष्ट्रीय विश्व योगा दिवस मंगलवार को जनपद में धूमधाम से मनाया जाएगा। पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डीएम रवि रंजन ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि योग साधकों, विशिष्ट अतिथियों, महिलाओं व बच्चों के बैठने की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित की जाएंे, कहीं कोई अव्यवस्था न हो। सभी योग साधकों को 5.45 पर कार्यक्रम स्थल आने के लिए कहा गया। ताकि ठीक 6 बजे से योगाभ्यास कार्यक्रम शुरू कराया जा सके।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थलों पर साफ-सफाई, चूना-कलई दुरुस्त किया जाए, शौंचालय की मोबाइल टायलेट व्यवस्था होनी चाहिए। पीने के पानी की भी व्यवस्था कार्यक्रम स्थलों पर कराईं जाए। उन्होने उप निदेशक कृषि व परियोजना अधिकारी नगरीय विकास अभिकरण से योग के लिए मंच और पुलिस ग्राउण्ड की सभी तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार से जिला पूर्ति अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी को जलपान व ड्रोन फोटोग्राफी व वीडीयो रिकाॅर्डिंग की व्यवस्था तथा उपायुक्त उद्योग व सहायक श्रमायुक्त से योगा टी शर्ट की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की। नगर मजिस्ट्रेट, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को योगा अभ्यर्थियों को बैठने का ले आउट प्लान किस कलर की टी शर्ट के योगार्थी किस जगह पर बैठेंगे इसकी भी जानकारी प्राप्त की।
उन्होने बताया कि योगा दिवस में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियांे को लाने व ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। इसके लिए वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजेश कर्दम द्वारा बसों को लगाया है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश कुमार प्रेमी आदि उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh