फिरोजाबाद। थाना नारखी क्षेत्र शनिदेव मंदिर के पास एक पंचर की दुकान पर ट्रैक्टर ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक चालक जो मौके पर खड़ा था वह व पंचर जोड़ने वाला भी घायल हो गया, दोनो घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से पंचर जोड़ने वाले युवक को आगरा रैफर कर दिया गया।
बताते चलें थाना नारखी क्षेत्र दौलतपुर निवासी 15 वर्षीय विष्णु पुत्र लक्ष्मण सिंह की शनिदेव मंदिर के पास पंचर की दुकान है वह आज सुबह एक बाइक का पंचर जोड़ रहा था बाइक सवार व्यक्ति थाना उत्तर क्षेत्र बजरंग नगर निवासी 48 वर्षीय श्रीकिशन पुत्र रमेश चंद्र पास में ही खड़ा था पीछे ई रिक्शा भी खड़ा था इसी दौरान एक तेज गति ट्रैक्टर आया और ई रिक्शा में टक्कर मारी उसके पलटने पर दबकर युवक विष्णु घायल हो गया, वही बाइक सवार व्यक्ति श्रीकिशन भी घायल हो गया, मौके पर थाना पुलिस भी पहुँच गई, दोनो को उपचार के लिए जिला अस्पताल के सरकारी ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद विष्णु को नाजुक हालत के चलते आगरा रैफर कर दिया गया।