फिरोजाबाद। थाना टूण्डला क्षेत्र मोहम्मदाबाद कट के पास बाइक सवार दंपत्ति व उनकी दो छोटी बेटियां जिसमें एक 14 माह की थी बाइक पर सवार होकर निकल रहे थे तभी पीछे से ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, 14 माह की बच्ची नीचे गिरने पर ट्रैक्टर की टक्कर से दर्दनाक मौत का शिकार हो गयी, जबकि महिला घायल हो गई। बच्ची के पिता व बहन सुरक्षित रहे। बाइक सवार ने ट्रैक्टर की चाबी निकाल ली, परंतु चालक मौके से भाग गया।
बताते चलें जनपद हाथरस के थाना सादाबाद क्षेत्र नगला भाव सिंह निवासी सुम्मेर सिंह व उनकी पत्नी पवित्रा व दो बेटियां जिनमें एक 14 माह की साक्षी व उससे बडी प्राची दोनों बेटियां बाइक पर सवार थी। चारों जन बाइक पर सवार होकर थाना टूण्डला के बाघई आ रहे थे इसी दौरान थाना टूण्डला क्षेत्र मोहम्मदाबाद कट के पास पीछे से ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे पीछे बैठी बच्ची प्राची जो कि 14 माह की है नीचे गिर गयी, जिससे ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ गई उसकी दर्दनाक मौत हो गई। महिला पवित्रा भी घायल हो गयी। बाइक सवार ने ट्रैक्टर की चाबी निकाल ली, परंतु चालक भाग निकला, बच्ची के शव को पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लाया गया, महिला का सरकारी ट्रामा सेंटर में उपचार जारी है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh