प्रेस वार्ता के दौरान श्रीराम हनुमान सेवा समिति के पदाधिकारियों ने दी जानकारी
श्री हनुमान जी महाराज की महाआरती को लेकर भी की गई चर्चा
फिरोजाबाद-श्रीराम हनुमान सेवा समिति के तत्वावधान में कम्पनी बाग
चैराहा स्थित वाटिका रेस्टोरेंट में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
जिसमें आगामी 27 जून 2022 को श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर स्टेशन रोड
प्रांगण में आयोजित होने वाले संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं श्री हनुमान जी
महाराज की महाआरती के संबंध में चर्चा की गई।
कार्यक्रम संयोजक पं. शुभम मिश्रा ने कहा कि 27 जून 2022 को संकट मोचन
हनुमान मंदिर प्रांगण में सायं चार बजे से संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं
विशाल महाआरती का आयोजन पिछले तीन वर्षो से किया जा रहा है। समिति
संस्थापक सदस्य वीरेंद्र बंसल ने निवेदन किया कि 27 जून को महाआरती दिवस
घोषित किया जाये। दिलीप लालवानी एवं कार्यक्रम व्यवस्थापक अनुराग सहयोगी
ने सभी धर्मानुरागी लोगों से ज्यादा से ज्यादा मात्रा में उपस्थित होने
की अपील की।