जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर योगा दिवस को उत्साह व उमंग के साथ आयोजित करने के लिए निर्धारित किए दायित्व।

आठवां अंतराष्ट्रीय योगा दिवस को जनपद में उत्साह व उमंग के साथ आयोजित करने के लिए जिलाधिकारी रवि रंजन ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हे अलग-अलग दायित्व सौपंे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि 21 जून को अतंराष्ट्रीय योगा दिवस पर जनपद में प्रातः 6 बजे से पुलिस लाइन ग्राउण्ड में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें 2 हजार से अधिक लोगों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा और इसके माध्यम से जनपद भर के 4 लाख लोगों को कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफलतापूर्ण सम्पन्न कराने के लिए अलग-अलग अधिकारियों को अलग-अलग कार्याें के लिए प्रभारी नामित किया गया है। उन्होने कहा कि यह योग मानवता के लिए कल्याणकारी है, इससे सभी की स्वस्थ्यता सुनिश्चित होती है और हमारे ऋषि-मुनियों की खोजी हुई विधा को जीने का अवसर प्राप्त होता है। इस अवसर पर सभी जनपदवासियों का आव्हान करते हुए कहा कि इस अंतराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम से अपने आपको जोडते हुए जहां पर भी है वहां योग करें और स्वस्थ्य रहें, प्रसन्न रहंे।
मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने बताया कि आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जनपद में भव्यता एवं गरिमा के साथ मनाया जाएगा। जनपद के अन्य सभी कार्यक्रम स्थलों पर पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एम्बुलेंस की व्यवस्था, नगरोें में नगरीय निकायों द्वारा सफाई व्यवस्था मोबाइल टायलेट एवं पेयजल की व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों द्वारा सफाई की व्यवस्था की जाएगी। उन्होने बताया कि उप निदेशक कृषि व परियोजना अधिकारी नगरीय विकास अभिकरण को योग के लिए मंच और पुलिस ग्राउण्ड की सभी तैयारियो के साथ प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार से जिला पूर्ति अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी को जनपान व ड्रोन फोटोग्राफी व वीडीयो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था का प्रभार सौंपा गया है, उपायुक्त उद्योग व सहायक श्रमायुक्त को योगा टी शर्ट की उपलब्धता का दायित्व तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को रंगोली योग दिवस का चिन्ह आदि बनवाने का दायित्व सौपा गया है। नगर मजिस्ट्रेट, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को योगा अभ्यर्थियों को बैठने का ले आउट प्लान किस कलर की टी शर्ट के योगार्थी किस जगह पर बैठेंगे, इस अवसर पर डिजाइन के आधार पर बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। इसी प्रकार अन्य अधिकारियों को भी अन्य व्यवस्थाओं के दायित्व सौंपते हुए निर्देशित किया गया है कि वह पूरे मनोयोग से इस वृहद योगा कार्यक्रम की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कराए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट मनोज सागर सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh