पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने अपने निज निवास सिरसागंज एवं जिला पंचायत सभागार सिविल लाइन पर जन शिकायतों को सुना और प्रभावी निस्तारण के दिए निर्देश
उ0प्र0 सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मा0 मंत्री जयवीर सिंह ने निर्धारित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार रविवार को प्रातः 10 बजे से अपने निज निवास सिरसागंज पर तथा अपरान्ह 3 बजे से सिविल लाइन स्थित जिला पंचायत सभागार में जनता दर्शन लगाकर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जनता की समस्याओं को सुना। जनसुनवाई के दौरान मा0 मंत्री जी ने जनपदभर व गैर जनपदांे से आए फरियादियों की 185 शिकायतों को एक-एक कर सुना, जिसमें से 24 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, शेष शिकायतों को उपस्थित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए कुछ प्रकरणों मंे सम्बन्धित अधिकारियों से सीधे फोन पर वार्ता कर शिकायतों को हाल के हाल ही निस्तारित कराया। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियांें को यह भी निर्देश दिए कि गुणवत्तापूर्ण शिकायत निस्तारण की कार्यवाही के उपरांत शिकायतकर्ता को अवगत भी कराया जाए।
जनसुनवाई के दौरान अधिकतर शिकायतेें भूमि विवाद, अतिक्रमण व कब्जा मुक्ति की आने पर मा0 मंत्री जी ने जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारी व उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सिरसागंज को निर्देशित करते हुए कहा कि शनिवार को आयोजित होने वाले थाना दिवसों पर इस प्रकार के भूमि विवाद प्रकरणों को पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर भेजा जाए और जांच कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। उन्होने स्पष्ट कहा कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही गुणवत्ता का पैमाना होगा। इसके लिए उन्होने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्दंेश दिए कि वह प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्वक निस्तारण की अनुपालन आख्या बनाकर उन्हें अवगत कराऐं। उन्होने कहा कि उ0प्र0 सरकार जनता की समस्याओं के प्रति गम्भीर है, इसलिए अधिकारी जनता की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर त्वरित गति से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करंे।
जनसुनवाई के दौरान अधिकतर शिकायतें भूमि, बिजली, पानी, राशन कार्ड, विद्युत विभाग के बिल, आवास योजना, आधार कार्ड, अतिक्रमण, पुलिस सम्बन्धित आदि शिकायतें प्राप्त हुई। मंत्री जी ने जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारी, जनसुनवाई हर्षवर्द्धन व उपजिलाधिकारी सिरसागंज विवेक मिश्रा एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सिरसागंज को निर्देश दिए कि जनपद में सरकारी व सार्वजनिक जमीनों पर अभियान चलाकर निष्पक्षता के साथ अतिक्रमण हटाया जाए, भू-माफियाओं से जमीनों को कब्जा मुक्त कराया जाए। उन्होंने भूमि विवाद प्रकरणों में निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर भूमि विवाद निस्तारित किए जाएंे। जनसुनवाई के दौरान उन्होने यह भी स्पष्ट किया कि यदि शिकायकतकर्ता की शिकायत निस्तारित नहीं हुई और वह दोबारा हमारे पास आता है, तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही भी की जाएगी। जनसुनवाई के दौरान जिला पंचायत अध्यक्षा प्रतिनिधि सुमित प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष वृन्दावन गुप्ता, उपजिलाधिकारी सिरसागंज विवेक मिश्रा, एक्सईएन, नामित नोडल अधिकारी जनसुनवाई, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहंे।