फिरोजाबा। अखिल भारतीय प्रधान संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मिला और उनका बुके देकर स्वागत किया।
गुरूवार को अखिल भारतीय प्रधान संगठन के मंडल अध्यक्ष राहुल यादव एडवोकेट, जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी रवि रंजन का बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा जिलाधिकारी से कहा कि पंचायतों में सवैधानिक मर्यादाओं का पालन कराया जाये। प्रधानों को बधुआ मजदूर बनाने की कोशिश न की जाये। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि प्रधान पंचायतों के सम्मानित अध्यक्ष है। उनका पूरा सम्मान किया जायेगा। जिला प्रभारी राजेश प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष डा. सर्वेश कुमार, ब्लाक अध्यक्ष नारखी अवधेश प्रताप सिंह, नरेन्द्र सिंह, सतेन्द्र कुमार सिंह, पूरन सिंह फौजी, शैलेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 218