वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में वाँछित / वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के सफल पर्यवेक्षण में थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । जिनका विवरण निम्नवत है—

1. थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 284/22 धारा 354 ख भादवि व 9/10 पोक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त 1 लीलाधर पुत्र सुम्मेर सिंह निवासी मालवीय नगर पैमेश्वर गेट थाना – दक्षिण फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

2. थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा मु0सं0 277/22 धारा 302,504 भादवि व 3(2)(5) एससीएसटी एक्ट में वाँछित 02 अभियुक्तों 1-संजय सिसोदिया पुत्र किशनवीर सिंह निवासी ढकई थाना नारखी व 2-नन्दकिशोर उर्फ सरदार जी पुत्र रामस्वरूप निवासी बल्केश्वर कॉलोनी कमला नगर जनपद आगरा को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

3. थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 93/13 धारा 354,504,506 भादवि व 3(1) एससीएसटी एक्ट में वाँछित 02 अभियुक्तों 1-रिंकू पुत्र वीरेन्द्र सिंह, 2-राहुल पुत्र बाबूराम निवासीगण हुमायूँपुर थाना दक्षिण को गिरफ्तार कर मा0न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
(1) प्र0नि0 वैजनाथ सिंह थाना प्रभारी दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।
(2) उ0नि0 श्री सोमिल राठी थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।
(3) उ0नि0 शिवसेवक वाजपेयी थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।
(4) का0 537 वैशव मावी थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।
(5) का0 215 गुलाब सिंह थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।
(6) का0 234 अंकुर शर्मा थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।
(7) का01477 वासु सैनी थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।
(8) का0 1165 राबिन कुमार थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh