विनम्र पर दृढ़ भावना से फिरोजाबाद पुलिस जनपद में शांति सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए है कटिबद्ध ।

‼️ जनपद के समस्त जनप्रतिनिधिगण, समस्त धर्मों के धर्मगुरू, फैक्ट्री मालिकों / मैनेजरों, सम्भ्रांत व्यक्तियों, ग्राम / मौहल्लों की महिलाओं, युवाओं संग किया जा रहा संवाद । शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस / प्रशासन को मिल रहा सहयोग ।

‼️ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब आदि) पर 72 तेजतर्रार पुलिसकर्मियों द्वारा 24*7 घंटे रखी जा रही सतत निगरानी ।

‼️ भडकाऊ पोस्ट, विडियो, कमैन्ट, शेयर करने पर जाना पडेगा सलाखों के पीछे ।

‼️ व्हाट्सएप ग्रुप में भडकाऊ पोस्ट पर ग्रुप एडमिन के विरूद्ध भी होगी कडी कानूनी कार्यवाही ।

‼️ जनपद में भारी संख्या में 2000 स्थानीय पुलिस बल, 03 कम्पनी पीएसी, केन्द्रीय पुलिस बल आईटीबीपी की 01 कम्पनी विभिन्न स्थानों पर तैनात ।

‼️ ड्रोन कैमरों, वीडियोग्राफी के आधार पर की जाएगी सतत निगरानी ।

‼️ कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करने वाले असमाजिक तत्वों के विरूद्ध वीडियोग्राफी एवं ठोस सबूतों के आधार पर की जा रही कड़ी कानूनी कार्यवाही ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा बताया गया कि जनपद के समस्त जनप्रतिनिधिगण, समस्त धर्मों के धर्मगुरू, फैक्ट्री मालिकों / मैनेजरों, सम्भ्रांत व्यक्तियों, मिशन शक्ति के अन्तर्गत ग्राम मौहल्लों में महिलाओं / युवाओं संग पुलिस द्वारा संवाद किया गया है । सभी से अमन, चैन, शांति सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस / प्रशासन का सहयोग करने हेतु अपील की गयी है जिसमें सभी के द्वारा पूर्ण रूप से आवश्वत भी किया गया है । साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब आदि पर भडकाऊ पोस्ट / वीडियो/ शेयर न करें । बिना प्रमाणिकता जाने किसी भी मैसेज को शेयर न करें अन्यथा आपके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी । ग्रुप एडिमन अपने व्हाट्सएप ग्रुप के सभी सदस्यों को अवगत करा दें कि अगर कोई भडकाऊ मैसेज, वीडियो वायरल किसी के द्वारा ग्रुप में पोस्ट किया जाता है तो उस सदस्य के साथ साथ ग्रुप एडमिन पर भी कडी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी । अगर कोई समस्या है तो तत्काल डायल 112 करें ।

जनपद में चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत 2000 स्थानीय पुलिस बल, 03 कम्पनी पीएसी, केन्द्रीय पुलिस बल आईटीबीपी की एक कम्पनी जनपद के संवदेनशील एवं मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर नियुक्त किया गया है । पुलिस आपकी सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है ।

साथ ही महोदय द्वारा बताया गया कि असमाजिक तत्वों के विरूद्ध वीडियोग्राफी के आधार पर ठोस सबूतों के साथ पूर्ण पारदर्शी तरीके से चिह्नित कर कडी कानूनी कार्यवाही की जा रही है । आमजन बेफ्रिक रहें, पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है । कृपया अमन चैन शांति सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए ऱखने में पुलिस / प्रशासन का सहयोग करें ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh